
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 44वें मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस महत्वपूर्ण मैच की मेजबानी कोलकाता स्थित ऐतिहासिक ईडन गार्डन करने वाला है। इस मुकाबले में भिड़ने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। तो चलिए समझते हैं आखिर ये मैच दोनों टीमों के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है।
सबसे पहले पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिती पर एक नजर डालते हैं। शनिवार को जिन दो टीमों की भिड़ंत होने वाली है उनमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में आगे चल रही है। टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 5 मौकों पर जीत हासिल हुई है। इसी के साथ पंजाब किंग्स 10 अंकों के साथ अंक तालिका के पांचवें पायदान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 8 में से 3 मैचों में जीती है और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के 7वें स्थान पर काबिज है।
अब समझते हैं प्लेऑफ के समीकरण को, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को 16-16 अंकों की जरूरत होगी। दोनों टीमें अपना 9वां मुकाबला खेलने वाली है। अगर केकेआर इसमें जीतने में सफल रहती है तो उनके खाते में 8 अंक हो जाएंगे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बचे हुए 5 मैचों में से किन्हीं 4 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। जो कि मौजूदा स्थिती देखते हुए इतना आसान नहीं लगता है।
वहीं, पिछली बार की ही तरह पंजाब किंग्स बाजी मार लेती है तो उनके खाते में 12 अंक जुड़ जाएंगे और वह टॉप-4 में पहुंच जाएगी। इसके बाद उन्हें बचे हुए 5 मैचों में से केवल किन्हीं दो मौकों पर जीतने की जरूरत होगी। हालांकि, अगर ये टीम इससे ज्यादा मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो उनकी स्थिती और मजबूत हो जाएगी।