प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के करीब आए पैपराजी तो भड़के पति सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। कियारा और सिद्धार्थ के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बीच कपल को एक क्लीनिक के बाहर देखा गया। इसी दौरान से सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कियारा को पैपराजी के कैमरे से प्रोटेक्ट करते और पैप्स पर भड़कते नजर आ रहे हैं।

बेहद सिंपल लुक में दिखीं कियारा

कियारा आडवाणी वीडियो में ऑफ व्हाइट पैंट्स और पिंक कलर की शर्ट पहने नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को पिंक कलर के फ्लावर क्लेचर से क्लच किया हुआ था। वहीं सिद्धार्थ ब्लैक कलर की पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पहने दिखाई दिए इसके साथ उन्होंने ब्लैक कैप भी पहनी हुई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा को पैपराजी की क्लास लगाते देखा जा सकता है। जैसे ही कियारा गाड़ी में बैठती हैं पैप्स अपने कैमरे के साथ उनकी गाड़ी के करीब पहुंच जाते हैं ऐसे में सिद्धार्त आते ही चिल्लाते हैं- ‘पीछे हटो, तमीज में रहो मुझे गुस्सा मत दिलाओ, बिल्कुल पीछे हटो।’

पोस्ट कर दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 28 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपने पहले बच्चे के जल्द दुनिया में आने की अनाउंसमेंट की थी। कपल ने वुलन सॉक्स की फोटो पोस्ट करते हुए हैं उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द ही आ रहा है।’