
Chhindwara News: धरमटेकड़ी स्थित इंदिरा गांधी महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को एबीवीपी ने जमकर प्रदर्शन किया। अनियमित्ताओं को सुधारने की मांग रखते हुए प्राचार्य के कमरे में ही प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए थे। एबीवीपी ने पानी की टंकी में छिपकली निकलने, टॉयलेट में पानी नहीं होने और कॉलेज में संविधान की फटी हुई प्रस्तावना को लेकर विरोध जताया था। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मोहित डेहरिया ने बताया कि धरमटेकड़ी स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में संविधान की प्रस्ताव, राष्ट्र गान के फटे हुए पोस्टर टंगे हुए थे। कॉलेज की टॉयलेट में पानी नहीं पहुंच रहा है। पीने के पानी की टंकी में छिपकली मिली, टंकी में काई जमी हुई थी। इसके अलावा अनैक अनियमित्ताएं सामने आई।
प्राचार्य पर अभद्रता का भी आरोप लगाया गया। विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को इन्हीं अनियमित्ताओं को लेकर विरोध जताया। कॉलेज प्राचार्य के कक्ष में जमीन पर बैठकर धरना दिया गया। ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य को हटाने की मांग की गई। इस दौरान जिला संगठन मंत्री सत्यम मानिकपुरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञापन में लगाए गए यह आरोप
– कॉलेज में आगंतुकों से अभद्र व्यवहार होता है।
– स्टूडेंट्स के लिए पानी की उचित व्यवस्था नहीं है।
– प्रसाधन में भी पानी की व्यवस्था नहीं है।
– कॉलेज कैम्पस में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।