प्राइवेट स्कूलों ने 30 जनवरी को प्रदेश व्यापी बंद का किया ऐलान

Panna News: मध्य प्रदेश शासन के कक्षा 1 से 8 तक के नवीन एवं मान्यता नवीनीकरण में नए नियमों जैसे मान्यता शुल्क एवं रजिस्टर्ड किरायानामा जोड़ा गया है इसके विरोध में 30 जनवरी को प्रदेश के सभी विद्यालय एक दिवसीय बंद कर सरकार को अपना सांकेतिक विरोध दर्ज करना चाहते हैं प्राइवेट स्कूलों की मांग है कि सरकार जो भी नए नियम बनाए वह नवीन विद्यालयोंं पर लागू हो पूर्व से संचालित विद्यालयों को पूर्व अनुसार ही संचालित रखा जाए प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह के आव्हान पर पन्ना में भी प्रवीण कुमार अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला पन्ना जिले के सभी संचालक साथियों से आग्रह किया है कि 30 जनवरी को सभी लोग विद्यालय बंद रखकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हों।