प्रशासनिक दृष्टि से 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल

Satna News: पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल ने कामकाज और प्रशासनिक दृष्टि से 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है।

बुधवार को जारी किए गए आदेश के तहत सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली, एएसआई अरविन्द सिंह को रामनगर से बदेरा, कौशिल्या देवी को रामनगर से अमरपाटन, रामलाल कोल को नगर कोतवाली से रामनगर, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से रामनगर, नरसिंह शर्मा को पुलिस लाइन से देवीजी चौकी, कामता सिंह को ताला से पुलिस लाइन, विजय शर्मा को रामनगर से अमदरा, दिनेश पनिका को कोतवाली से बदेरा, राकेश मिश्रा को अमदरा को ताला, प्रमोद गुप्ता को बदेरा से जिला विशेष शाखा, कान्स्टेबल राहुल पांडेय को पुलिस लाइन से रामनगर, राहुल दुबे को बदेरा से पुलिस लाइन, संजुल तिवारी को पुलिस लाइन से अमरपाटन, अल्का तिवारी को पुलिस लाइन से कोतवाली, अंकिता कवड़े को देहात से ताला, जितेन्द्र कुर्मी को पुलिस लाइन से रामनगर, विकास शिवहरे को पुलिस लाइन से कोतवाली, महिला आरक्षक विमल त्यागी को अमरपाटन थाना से एसडीओपी कार्यालय अमरपाटन भेजा गया है।