प्रयागराज से महाराष्ट्र लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से भिड़ंत, 6 घायल

Satna News: मैहर जिले के अमदरा थाना अंतर्गत एनएच-30 में झुकेही बायपास के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तकरीबन 2.30 बजे मिनी बस ट्रक में पीछे तरफ से टकरा गई। सडक़ हादसे में प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर महाराष्ट्र लौट रहे 6 श्रद्धालु घायल हो गए।

घायलों को 108 एम्बुलेंस से कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अमोल पिता कैलाश दूंगोले 29 वर्ष, प्रति जायसवाल पति मनीषराज 48 वर्ष, नूपुर जायसवाल पिता मनीषराज, धक्की जायसवाल पति नवल वंशराज 28 वर्ष, साहीप प्रमोद जायसवाल पिता प्रमोद शौली 13 वर्ष और मनीषराज जायसवाल पिता शंकरलाल 52 वर्ष सभी निवासी नंद कॉलोनी छत्रपति महाराज महाराष्ट्र के नाम शामिल हैं।

बोनट में फंस गया था पैर

थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि सडक़ हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मिनी बस का बोनट ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया था, जिसके चलते एक श्रद्धालु का पैर बोनट में फंस गया था। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बोनट काटकर श्रद्धालु को बाहर निकाला गया।