प्रबंधक ने दुकान संचालक को लगाया 30 लाख रुपए का चूना, अपने खाते में जमा करवाई रकम

Nagpur News दुकान संचालक को 30 लाख रुपए से चूना लगाया गया है। दुकान के प्रबंधक ने अन्य दो कर्मचारियों की मदद से घटना को अंजाम दिया है। अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनसे ठगी के माल में से कुछ माल जब्त किया गया है।

खुद के खाते में जमा कराई रकम  : पुलिस के अनुसार जरीपटका निवासी अमित नानकराम चेलवानी (43) की गोकुलपेठ मार्केट में नायना इंफोटेक नाम से दुकान है, जहां पर बतौर प्रबंधक प्रभाकर शालिकराम ढोले (43) वनराई नगर मानेवाड़ा, कर्मचारी हर्षल कृष्णा घागरे (22) ट्रस्ट ले-आउट पांढरबोढ़ी और सुजीत श्रीरामजी ख्वसी (25) वर्धा जिला आष्टी वर्तमान में पांढराबोढ़ी ही निवासी काम करते थे। आरोपियों ने खुद के फोन-पे व क्यूआर कोड देकर खुद के अकांउट में ग्राहकों से रकम ली। कुछ ग्राहकों को लेन-देन के संबंध में ई-मेल भेजे गए थे। उनसे भी रकम खुद के खाते में मंगवाई गई है। इस तरह करीब 25 से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। ठगी की रकम से वर्धा के कारंजा तहसील अंतर्गत मौजा पालोरा में खेती खरीदी गई है। घटित प्रकरण उजागर होने से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिससे उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

अपराध स्वीकार किया : आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ की गई है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है, जिससे उनके बैंक खाते खंगाले गए हैं। घर की तलाशी ली गई है। प्रकरण में और किन-किन लोगों की लिप्तता है, इसकी भी जांच की जा रही है। इस बीच उनसे ठगी की रकम से ली गई कार, लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और 38 मोबाइल के डिस्प्ले जब्त किए गए हैं। कुल 15 लाख 59 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया है। रिमांड की अवधि खत्म होने से फिर से उन्हें अदालत में पेश कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।