
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 8 फरवरी को प्रपोज डे के तौर पर मनाया जाता है। ये वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है। इस दिन प्रेमी अपने प्यार का इजहार करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो मैसेज भेजकर अपने दिल की बात बताते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं। अगर आपने इनमें से एक भी मैसेज अपने प्रेमी को भेज दिया तो उन्हें बेहद स्पेशल फील होगा। तो चलिए जानते हैं प्रपोज डे के लिए कुछ बेहतरीन मैसेज।
हैप्पी प्रपोज डे
मुझे खामोश राहों मैं तेरा साथ चाहिए, तनहा है
मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए, जूनून-ई-इश्क को
तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !!
हैप्पी प्रपोज डे
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी प्रपोज डे
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है।।
हैप्पी प्रपोज डे
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किया WHATSAPP मैसेज से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक MSG पेंडिंग था..!!
हैप्पी प्रपोज डे
किसने कहा पगली तुझसे कि,
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस अदा पर मरते है,
जिस अदा से तू हमें देखती है.
हैप्पी प्रपोज डे
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।