प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए १२ मार्च तक कर सकेगें आवेदन

Panna News: शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में पदस्थ सहायक प्राध्यापक एवं संयोजक स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के संयोजक डॉ. बी.एन.जायसवाल द्वारा जानकारी देतेे हुए बताया कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए १२ मार्च तक आवेदन किया जा सकेगे। श्री जायसवाल ने बताया कि इस योजना अंतर्गत वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो १०वीं १२वीं स्नातक, स्नातकोत्तर अथवा किसी व्यवयसायिक पाठयक्रम आईटीआई पॉलिटेक्निक आदि का डिप्लोमा हासिल कर चुके है। १२ मार्च २०२५ के बाद इंटर्नशिप फार्म का लिंक काम नहीं करेगा। स्कीम में चयनित उम्मीदवारों को ०६ हजार रूपए वित्तीय सहायता दी जाती है तथा इंटर्नशिप के दौरान ०५ हजार रूपए का स्टाइपेंड भी मिलेगा। भारत की शीर्ष ५०० कंपनियां में १२ महिने का वित्तीय लाभ सहित इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्घ है। इंटर्नशिप पूरा होने पर कंपनियों द्वारा विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र दिया जाता है।