प्रतिका का पचासा…स्नेह का पंजा…भारत की शेरनियों ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, 15 रनों से प्रोटियाज को धोया

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका की मेजबानी में खेली जा रही ट्राई सीरीज में आज यानी मंगलवार को भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम आमने-सामने थी। राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमादास स्टेडियम पर खेले गए मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत हासिल कर ली है। बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के शानदार शतकीय पारी के दम पर प्रोटियाज के सामने 277 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 261 रनों पर ढ़ेर हो गई। टीम के लिए गेंदबाज स्नेह राणा ने कमाल की गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन किया और कुल 5 शिकार किए।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम के लिए सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के लिए 91 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, ऑलराउडंर जेमिमा रोड्रिगेज ने भी 41 रनों का योगदान दिया था। इनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने नाबाद रहकर टीम के लिए 41 रनों की कप्तानी पारी खेली। शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 50 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। 

खबर अपडेट हो रही है…