
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली का सियासी पारा हाई होता जा रहा है। सभी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया।
केजरीवाल ने समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई
वहीं बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने इस मामले पर कहा कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई गई। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे एक बीजेपी कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं, जहां घायल कार्यकर्ता भर्ती है।
वर्मा ने आगे कहा कि पिछले 11 साल से दिल्ली में जो सरकार चल रही है, उसने दिल्ली में न सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाया है बल्कि दिल्ली को बर्बाद भी किया है। आज मैं देशवासियों और दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि आपको दिल्ली को बचाना है, 11 सालों में यमुना न सिर्फ गंदी हुई है, बल्कि नाले जैसी हो गई है।
हार के डर से बौखलाई बीजेपी
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा, ‘हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’