पेट्रोल- डीजल के ताजा दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में कितने बदल गए रेट

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने हर दिन की तरह आज (15 सितंबर 2024, मंगलवार) भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट अपडेट कर दिए हैं। जिसके मुताबिक, कंपनियों की ओर से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते इनकी कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है।

बता दें कि, द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं। देश की तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं। ऐसे में अपनी गाड़ी का टैंक फुल कराने से पहले चेक करें ईंधन के अपडेट रेट..

इन शहरों में हुआ मामूली बदलाव

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, आज गुड़गांव में पेट्रोल 3 पैसे घटकर 94.87 रुपए और डीजल भी 3 पैसे कम होकर 87.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 7 पैसे गिरकर 94.65 रुपए और डीजल 8 पैसे कम होकर 87.75 रुपए हो गया है। जबकि, लखनऊ में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 94.65 रुपए और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 87.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इन शहरों में नहीं बदली कीमत

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।