
छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व पार्क के कर्माझिरी गेट में दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) दिखा है। पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी गेट से सफारी करने पहुंचे पर्यटकों को ब्लैक पैंथर चट्टान के ऊपर बैठा दिखा जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया। बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व में धीरे धीरे अब दुर्लभ ब्लैक पैंथर का कुनबा बढ़ रहा है। पर्यटकों को इसके पहले कुछ माह पूर्व काला तेंदुआ देखने को मिला था। इस दुर्लभ प्रजाति के तेंदुए की पीली आंखें और शांत चित्त ने पर्यटकों को आकर्षित किया। पर्यटकों ने इस काले तेंदुए की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर लिया। काला तेंदुआ एक दुर्लभ प्रजाति है। इनकी संख्या कम होने के कारण इन्हें संरक्षण की आवश्यकता है। इस सीजन में बघीरा पहली बार ही दिखा है जिससे टाइगर रिजर्व का प्रबंधन भी बहुत खुश है। ब्लैक पेंथर को द जंगल बुक के किरदार बघीरा से जोडक़र देखा जाता है। पेंच टाइगर पार्क में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एमपी टूरिज्म भी लगातार प्रयास कर रहा है ऐसे में दुर्लभ ब्लैक पैंथर के साथ ही अब पर्यटकों में उत्सुकता बढ़ीहै।