पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को आज 11 मार्च मंगलवार को मनीला इंटरनेशनल हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व राष्ट्रपति की ये गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के आदेश पर हुई है। आईसीसी ने दुतेर्ते के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया। मंगलवार को दुतेर्ते हॉन्ग-कॉन्ग से फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे थे, जहां हवाई अड्डे से ही उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था।  

आपको बता दें दुतेर्ते पर आरोप है कि उनके मेयर कार्यकाल के दौरान ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिसमें भारी तादात में लोगों की हत्याएं हुई थी। शिकायत मिलने पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने 1 नवंबर 2011 को दुतेर्ते के खिलाफ जांच शुरू की। उस समय दुर्तेते फिलीपींस के दावाओ शहर के मेयर थे।

16 मार्च 2019 तक आईसीसी की जांच चली। दुतेर्ते के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान प्रशासन ने साल 2021 के अंतिम महीनों में आईसीसी की जांच को इस बहाने से कैंसिल कराने की पुरजोर कोशिश की गई , कि उनके देश के अधिकारी पहले से ही आरोपों की जांच कर रहे हैं। केस आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। तमाम दलीलों के बाद आईसीसी ने दुतेर्ते की मांग को खारिज कर दिया। दुतेर्ते साल 2022 में फिलीपींस की सत्ता से बेदखल हुए।