‘पूरे देश की तरह दिल्ली की जनता ने भी उन्हें नकार दिया, केजरीवाल पर रमेश बिधूड़ी का तीखा हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में में कुल 57.85% मतदान हुआ है जो कि पिछले तीन चुनाव के मुकाबले कम है। वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए, जिनमें से ज्यादातर में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया है।

एग्जिट पोल के परिणामों से जहां बीजेपी में खुशी की लहर है तो वहीं सत्ताधारी दल आप ने इसे खारिज किया है। इस बीच कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एग्जिट पोल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि केजरीवाल को इस बार दिल्ली की जनता ने नकार दिया है।

‘केजरीवाल ने लोगों को दो बार गुमराह किया’

रमेश बिधूड़ी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, अरविंद केजरीवाल ने लोगों को 2 बार गुमराह किया और सफलता प्राप्त की। दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया है, जैसे उन्हें पूरे देश में (लोकसभा चुनाव में), उत्तराखंड में, गोवा में, उत्तर प्रदेश में, हरियाणा में नकार दिया गया।”

वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव के चुनाव आयोग पर लगाए आरोप पर उन्होंने कहा कि मैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं, उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा किया था। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि CBI और ED कांग्रेस के तोते हैं और वे कांग्रेस के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें केजरीवाल से इस बात की पुष्टि कर लेनी चाहिए…एक तरफ वे बाबासाहब अंबेडकर के नाम से लाभ चाहते हैं और दूसरी तरफ वे उनके संविधान का मजाक उड़ाकर उनका अपमान करने की कोशिश करते हैं।

इससे पहले बुधवार को एग्जिट पोल बिधूड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ”पीएम मोदी की वेव चल रही है। देश में जो विकास हुआ है, उसी प्रकार से दिल्ली चाहती है कि दिल्ली का विकास हो। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, नेतृत्व का मार्गदर्शन का कमाल है।” उन्होंने आगे कहा, ”एग्जिट पोल पर मैं विश्वास नहीं कर रहा, इससे भी आगे जाएगा। बीजेपी 50 का आंकड़ा क्रॉस करेगी। आठ तारीख को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी।”