पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, हैदराबाद के थिएटर में भगदड़ मामले में हुई कार्रवाई

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। फिल्म पुष्पा 2 एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां एक तरफ 5 दिंसबर को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म रिलीज के पहले से कई तरह की डिस्टर्बिंग घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी बीच एक्टर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। खबरें हैं कि, अल्लू अर्जुन को चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है बाद में उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा

जाने क्या है मामला?

बता दें कि, फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई थी। उस दौरान संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की सीक्रिनिंग के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। जैसे ही वहां के लोगों की इस बात की खबर लगी तो थिएटर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान भगदड़ मच गई और रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की दम घुटने के कारण दुखद मौत हो गई, जबकि उसके आठ साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था।