पुलिस ने सात वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Panna News: थाना अमानगंज पुलिस द्वारा न्यायालय पन्ना के प्रकरण क्रमांक ८२३/१८ धारा २५ आम्र्स एक्ट में सात वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गेंदा प्रसाद पिता नारायण चक्रवर्ती उम्र २६ वर्ष निवासी रसौटा थाना हटा जिला दमोह को मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए १३ अप्रैल २०२५ को ग्राम पिपरवाह बायपास से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक शिवम शर्मा, मुकेश शर्मा, आरक्षक सतीश, सलीम, द्वारका प्रसाद, लखन पटेल का सराहनीय योगदान रहा।