पुरानी रंजिश में वेल्डिंग दुकानदार समेत 2 पर प्राणघातक हमला, 20 पर अपराध दर्ज

Satna News: सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में पुरानी रंजिश के चलते 20 लोगों ने वेल्डिंग दुकान में हमला कर दो लोगों की पिटाई कर दी, जिनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बृजबिहारी पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन चौरसिया 50 वर्ष, निवासी कटरा टोला वार्ड-3, सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे गैवीनाथ मंदिर के पास स्थित वेल्डिंग दुकान में काम करवा रहा था, जहां भूरा चौरसिया भी मौजूद था। इसी दौरान 20 से ज्यादा आरोपी लाठी, डंडा, फर्सा और तलवार लेकर आ धमके। आरोपियों ने कुछ दिन पहले हुए विवाद में रिपोर्ट करने पर गाली-गलौज कर बुरी तरह मारपीट की, जिससे बृजबिहारी और भूरा गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोपियों की धरपकड़ शुरू

हमले के बाद आरोपी भाग निकले, वहीं पीडि़तों को बिरसिंहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया। पीड़ितों के बयान पर बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 296, 115(2), 119(1), 333 और 351(2) के तहत 20 आरोपियों के खिलाफ कायमी की गई है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, वहीं अन्य की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। कई बार एक-दूसरे के साथ मारपीट कर चुके हैं, जिसमें अपराध भी दर्ज हुए हैं, मगर दोनों पक्ष बाज नहीं आ रहे। सोमवार को हुए हमले के पश्चात घायलों के परिजन धरने पर बैठ गए, जिन्हें टीआई शंखधर द्विवेदी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर हटाया।