
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को देश के पावर ग्रिड पर हुए मिसाइल और ड्रोन हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुतिन ने जानबूझकर हमला करने का दिन क्रिसमस चुना। बता दें कि क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर 170 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन दागे। इस बड़े हमले में बड़े स्तर पर ब्लैक आउट हुआ। साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।
जेलेंस्की ने हमले को अमानवीय
जेलेंस्की ने कहा, ‘पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस को चुना। इससे ज्यादा अमानवीय क्या हो सकता है? बैलिस्टिक मिसाइलों सहित 70 से अधिक मिसाइलें और सौ से अधिक ड्रोन से हमला किया गया जिसका टारगेट हमारा एनर्जी सिस्टम था।’
एयरफोर्स ने मार गिराई कई मिसाइलें
जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेन की एयरफोर्स ने रूस की ओर से दागी गई 50 से ज्यादा मिसाइलों को हवा में नष्ट कर दिया। लेकिन उनमें से ज्यादातर ने अपने टारगेट को पा लिया था, जिसकी वजह से कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया।
सहयोगी देशों से मांगी मदद
यूक्रेन की डीटीईके एनर्जी कंपनी ने कहा कि हमले से थर्मल पवार प्लांटों के उपकरण बुरी तरह डैमेज हो गए हैं। वहीं डीटीईके के सीईओ मैस्किम ने यूक्रेन के सहयोगी देशों से अधिक एयर डिफेंस भेजने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने कहा, ‘क्रिसमस मना रहे लाखों लोगों को रोशनी और गर्माहट से वंचित करना एक दुष्ट और बुरा कृत्य है, जिसका जवाब दिया जाना चाहिए।’
बता दें कि रूस यूक्रेन के खारकीव को निशाना बनाया है। यहां के गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने कहा कि सुरक्षाबलों ने बोरिवस्के और कुपियांस्क इलाके से 46 लोगों को निकाला है।