पीछा कर दो मोटर साइकिलों में चार सवारों में युवक का रास्ता रोककर की मारपीट

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटनी रोड स्थित पुरैना मोड पर एक निजी कंपनी में काम करने वाले 32 वर्षीय युवक का रास्ता रोककर दो मोटर साइकिलों में सवार होकर पहुंचे चार लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई है। लूट तथा मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक सुरेश पाठक पिता अरूण पाठक उम्र 32 वर्ष निवासी हरदौल चौक शाहनगर को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां से घायल को कटनी रेफर कर दिया गया है।

घटना दिनांक 12 दिसम्बर को सुबह 11 बजे के आसपास कटनी रोड स्थित पुरैना मोड पर घटित हुई। घटना को लेकर आहत सौरभ पाठक ने पुलिस को बताया कि वह कटनी जिले स्थित एक निजी कंपनी जो कि लोहे के उपकरण बनाने का काम करती है मैनेजर का काम करता है आज शुक्रवार को अपनी मोटर साइकिल से शाहनगर से कटनी जा रहा था तभी रास्ते में पुरैना मोड के पास दो मोटर साइकिलों से चार लोग आए एक मोटर साइकिल में नंबर नहीं थी दूसरी नंबर पडा था पर याद नही है। पहुंचे चार लोगों में से दो लोग उसके साथ गाली-गलौच करने लगे तो उसने वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल निकाला जिस पर उन लोगों द्वारा गाली-गलौंच करते हुए मोबाइल छुडा लिया और कुछ रूपए भी जेब से निकाल लिए इसके बाद मेरे जरूरी कागज छीन लिए तथा पकडकर मारपीट की गई और इसके बाद मेरी मोटर साइकिल को उन लोगों द्वारा छुड़ा लिया गया तथा कटनी की ओर भाग गए।

मोटरसाईकिल मिली सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मामले में शाहनगर पुलिस कस्बे में लगे कैमरा की सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। आखिर दिनदहाड़े ऐसी बारदात को अंदाज दिया गया है जिससे पुलिस भी हैरान है पुलिस ने बताया की घटना स्थल के आगे ही मोटरसाईकिल पङी हुयी मिल गयी है आखिर घटना को अंजाम देने वाले कौन है इसका पता लगाया जा रहा है।