पीओके में ट्रॉफी घुमाना चाहता था पाकिस्तान! ICC ने मंशा पर फेरा पानी, अब नहीं होगा ट्रॉफी टूर

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान लगातार भारत को उकसाने के लिए गंदी चालें चल रहा है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने उनकी इस मंशा पर फुलस्टॉप लगा दिया है। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इसलामाबाद पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सिल्वरवेयर को लेकर फैंस के बीच लेकर जाने की तैयारियां कर रहा था। लेकिन आईसीसी ने पीसीबी के इस ट्रॉफी टूर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।

आपको बता दें, बीते 14 नवंबर को टूर्नामेंट की ट्रॉफी इसलामाबाद पहुंची। इसके बाद पीसीबी के शेड्यूल के मुताबिक इसे 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे देश में फैंस के बीच घुमाया जाएगा। अगर पीसीबी के इस ट्रॉफी टूर पर ध्यान से देखें तो इसे स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर ले जाया जाएगा। इनमें स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद वह इलाके हैं जो कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हिस्सा है। शेड्यूल जारी होने के कुछ ही समय बाद आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड का झटका देते हुए इस टूर को रद्द कर दिया है।