
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द ही मुलाकात होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा पर है। इसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी और यूएस राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात होगी। खबरों के मुताबिक ट्रम्प भी अगले कुछ महीने में भारत आकर क्वाड समिच में शामिल होंगे। मोदी-ट्रंप दोनों नेताओं की विदेश नीति के केंद्र में चीन से निपटने की रणनीति है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विशेष दूत के रूप में शामिल हुए थे। आपको बता दें पीएम मोदी ने ट्रंप से फोन पर बातचीत की थी। जिसकी जानकारी पीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई, पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।
नवनिर्वाचित यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान 13 फरवरी को वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता और रक्षा एवं प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद है।