
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए कजान पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी का जोरों शोरों से स्वागत किया गया है। रूस में पढ़ रहे छात्रों ने पीएम मोदी के सम्मान नें स्वागत गीत गाया है। साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए हैं। पीएम मोदी मंगलवार को करीब 3:30 बजे राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन के अलावा ब्रिक्स के सदस्यों के प्रमुखों से भी मुलाकात होगी।
(खबर में अपडेशन जारी।)