पीएम मोदी ने की मस्क से फोन पर बात, देश में टेस्ला आने का रास्ता हुआ साफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की 18 अप्रैल (शुक्रवार) को स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क से फोन पर बात हुई है। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। अमेरिका और भारत के बीच तकनीक और इनोवेशन को लेकर खास चर्चा हुई है। साथ ही दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

पीएम मोदी ने अपनी डीसी में हुई अपनी मुलाकात को याद करके भी कई सारे मुद्दों पर चर्चा की है। बीतचीत के समय भार के तेजी से बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी सेक्टर्स और एलन मस्क की कंपनियों पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। 

पीएम मोदी ने क्या बताया?

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि, ‘मैंने एलन मस्क से बात की है और कई सारे अहम मुद्दों पर चर्चा की है। इसमें से वो बातें भी शामिल थीं, जिन पर हमने इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में मुलाकात के समय बात की थी। हम तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी पार्टनरशिप को और मजबूत करने के लिए ही पूरी तरह से तैयार हैं।’ बता दें, ये बातें उस समय की हैं जब टेस्ला भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बाजार में आने के मौके ढूंढ रही है। 

यह भी पढ़े –वित्त वर्ष 2025 के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री 61 लाख यूनिट से पार

कब हुई थी दोनों की मुलाकात?

बता दें, पीएम मोदी और एलन मस्क की इससे पहले मुलाकात फरवरी में हुई थी जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे। उन दो दिनों की यात्रा के समय दोनों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर एनर्जी और स्पेस जैसे कई और फील्ड्स पर साथ में काम करने की संभावनाओं पर बातचीत की थी।