
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी एवं जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा झारखंड में चुनाव के बाद INDIA गठबंधन की नई सरकार का गठन होना है। यह प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो रही है। मैं इसी सिलसिले में दिल्ली का दौरा कर रहा हूं। हमने INDIA गठबंधन के नेताओं को (शपथ ग्रहण समारोह में) आमंत्रित किया है। हमने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी बैठकों पर झारखंड के मनोनीत सीएम हेमंत सोरेन ने कहा यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मैं यहां राजनीतिक गतिविधियों के सिलसिले में आया हूं। मेरे राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। हमने उनसे वहां आने का आग्रह किया है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को (झारखंड में)एक शानदार चुनाव लड़ने और जीतने के लिए बहुत बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने जिस तरह से चुनाव लड़ा। वो हम सबके लिए प्रेरणादायक है। परसों 28 नवंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह है और हम सब उसमें जाएंगे।