
Chhindwara News: कोतवाली पुलिस ने सोनपुर मल्टी के समीप एक संदेही को पकड़ा था। तलाशी के दौरान उसकी कमर में खुची एक देशी पिस्टल जब्त की गई है। देशी पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस नशा कारोबारी, अवैध हथियार तस्कर और आसामाजिक तत्वों पर नजर रखे है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनपुर मल्टी में एक संदिग्ध अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके से चांद के बतरी निवासी ३५ वर्षीय संजय पिता सबल ङ्क्षसह रघुवंशी को पकड़ा था। तलाशी के दौरान उसके पास से देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25(1)(1-क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम-
अवैध हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में टीआई उमेश गोल्हानी, एएसआई अमित यादव, ब्रिजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, आरक्षक विकास बैस, शैलेन्द्र राजपूत शामिल है। एसपी अजय पांडे ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।