
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अर्धापुर से नांदेड़ आ रही स्कार्पियो एम एच-26-एए-7111 यह गाड़ी भोकर फाटे पर एक मोटरसाइकिल को धक्का मारकर भागने का प्रयास कर रहे स्कार्पियो के ड्राइवर ने गाड़ी जोर भगाकर रास्ते से पैदल जानेवाले शंकर बोडखे पिंपलगांव को भिड़ंत मारी, ईससे स्कार्पियो के ड्राइवर का गाड़ी के ऊपर का नियंत्रण छूट जाने से गाड़ी डीवाइडर पार करके दूसरी तरफ से आनेवाले ट्रक को भिडंत देने से दो लोगो की जगह पर ही मौत हो गई है, साथ ही छह लोग हुए है। सभी घायलो को यातायात पुलिस ने शकरराव चव्हाण शासकीय अस्पताल मे दाखिल किया है।
करीब 5 बजे यह हादसा घटित हुआ। भिड़ंत इतनी भयंकर थी की, स्कार्पियो मे के दो लोगों की जगह पर ही मौत हुई है। मृतक मे सय्यद हुसैन उम्र 32 पाकीजा नगर नांदेड़, शैख़ सलाम 30 वर्ष साइन नगर नांदेड़ इन दोनों की जगह पर ही मौत हुई है। 6 घायल है जिसमें शैख़ मल्लान जैनुद्दीन उम्र 30 वर्ष नांदेड़, सय्यद रज्जाक घोष 28 वर्ष नांदेड़, नइमुद्दीन हबीब खान 18 वर्ष पाकीजा नगर नांदेड़, सय्यद फजल रियाज घोष 27 वर्ष पाकीजा नगर नांदेड़,शैख़ रिजवान शैख़ आलिम 28 वर्ष पाकीजा नगर नांदेड़, शंकर बोडखे पिंपलगांव 50 वर्ष इन गंभीर घायलों को इलाज के लिए शकरराव चव्हाण शासकीय अस्पताल मे दाखिल किया है। इस घटना की जानकारी रिश्तेदारों को मिलने के बाद यातायात बाधित हुई।
मृतक और घायलों के रिश्तेदारों यातायात रोकने के और पथराव करने की भी घटना इस परिसर मे हुई। यातायात के प्रभारी पुलिए अधिकारी आदित्य लाखोड़े और उनके सयोगियों पुलिस कर्मचारी संदीप चटलेवार, धनराज पूरी, दीपक लिंगायत, सलीम वानपट, हनुमान बोईनवाद, सुनील पावले, महेश कातरे, जरुद्दीन फारुकी, वसंत शिंनगारे आदि ने सहयोग किया।