पारिवारिक बातें घर की चौखट के अंदर- मेरे मन में किया तरह का कोई मतभेद नहीं – सुले

Baramati News : कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती में बयान दिया था कि भोजन थाली में खाएं या कटोरे में बात तो एक ही है। जिसके बाद अटकलों को हवा मिली कि राकां के दोनों गुट एक होनेवाले हैं। इसपर बारामती की सांसद सुप्रिया सुले का बयान आया है। सुले ने कहा कि पवार खानदान को लेकर उनके मन में कभी भी कोई मतभेद या मनभेद नहीं था, और न होगा। जहां तक परिवार की बात है तो ये बातें घर की चौखट के अंदर और सामाजिक विषय देहरी के बाहर होंगी।

पालकमंत्री को लेकर इतनी रस्साकशी कभी नहीं देखी

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक ग्रामीण को चेताया था कि वोट दिया इसका मतलब वे उनके मालिक नहीं हो गए, पर बयान देने से सुले कन्नी काट गईं। ‘राम कृष्ण हरी’ कह कर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। पालकमंत्री की नियुक्तियों में देरी को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने सत्ता को काफी करीब से देखा है। परंतु पालकमंत्री को लेकर इतनी रस्साकशी उन्होंने कभी नहीं देखा। पालकमंत्री का रहस्य क्या है, उन्हें आज तक समझ नहीं आया।

पारदर्शी हो दिल्ली चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो गई। इसबारे में सुले ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो अंतिम मतदाता सूची जारी की है, उसका पता खुद अरविंद केजरीवाल को ही नहीं है। उन्हें ही नहीं पता कि सूची में जोड़े गए मतदाता कहां से आए? चुनाव आयोग से उनकी गुजारिश है कि पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए।