
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए। इनमें सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने की घोषणा एक बड़ा फैसला भी शामिल है। जिससे पड़ोसी मुल्क बौखला उठा है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पानी रोका गया या जल के रास्ते को मोड़गा गया तो हम इसका जवाब देने में हिचकिचाएंगे नहीं। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों के बीच काफी तनाव जारी है। इस बयान के बाद माहौल और भी ज्यादा खराब हो सकता है।
भारत को मिलेगा जवाब
पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी काकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत को जवाब दिया जाएगा। इसी के साथ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी बयान दिया। पीएम ने कहा कि हम पहले हमले की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान पर जो भी इल्जाम लगाए जा रहे हैं उनका कोई आधार नहीं है।
‘उनका खून बहेगा’
शहबाज शरीफ के बयान देने से पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को धमकी दी थी। यह धमकी सिंधु नदी समझौते को लेकर थी। उन्होंने कहा था कि मैं सिंधु नदी के बगल में खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और हमेशा हमारी ही रहेगी। ‘या तो हमारा पानी इस नदी से बहेगा या फिर उनका खून इसमें बहेगा।”
TRF ने ली जिमम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने ली।। इस घिनौने कृत्य के बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बड़े फैसले लिए हैं। जिससे पाकिस्तान में डर का माहौल है।