पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुआ आईपीएल का 13 साल का करोड़पति, महज 1 रन बनाकर लौटा पवेलियन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी उम्र और कीमत की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप नजर आए। दरअसल, हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपयों में खरीदा था। इसके बाद वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे युवा करोड़पति बल्लेबाज बन गए थे। लेकिन इसके बाद अंडर- 19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस दौरान वह केवल 1 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में इस वक्त अंडर-19 एशिया कप का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 281 रन बनाए। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज शाहजेब खान ने 159 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने 482 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया था। 

पाकिस्तान के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मुकाबले में टीम की ओर पारी की शुरुआत सलामी जोड़ी आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने की थी। इस दौरान आयुष ने कमाल के शॉट्स खेलें और 5 चौके जड़े। हालांकि, टीम के लिए वह केवल 20 रन ही जोड़ सके। वहीं, दूसरे छोर पर उतरे वैभव सूर्यवंशी के पास आईपीएल के पहले अपना कमाल दिखान का अच्छा अवसर था, लेकिन वह इसे गंवा बैठे। उन्होंने इस दौरान गेंदों का सामना करते हुए महज 1 रन बनाए और अली रजा की गेंद पर आउट हो गए। 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रचा इतिहास

जानकारी के लिए बता दें, बिहार के समस्तीपुर के वैभव आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति के रूप में उभरे हैं। बीते 24 और 25 नवंबर को हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उनपर 1.10 करोड़ का दांव खेला था। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। वैभव अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह अपना रंग जमाने में असफल रहे।