
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने परिवार को विदेश भेज दिया है। सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तानी सेना के कई ऑफिसर ने अपने परिवारों को प्राइवेट एयरक्राफ्ट से ब्रिटेन और न्यू जर्सी भेजा है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। जिसके बाद भारत ने 48 घंटे भीतर ही अरब सागर में अपना युद्धाभ्यास शुरू कर दिया था। भारत ने गुरुवार को जंगी जहाज आईएएस सूरत से मिसाइल परीक्षण किया। भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने मिसाइल से समंदर पर एक टारगेट को तबाह किया।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी
इधर, पाकिस्तान ने भी अरब सागर में फायरिंग ड्रिल शुरू की। इसके जवाब में भारतीय नौसेना ने एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत को समंदर में उतार दिया। आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के फाइटर जेट और अटैक करने वाले हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर समीक्षा की। इस दौरान सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार भी सेना प्रमुख के साथ थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के लोग केंद्र सरकार के आतंकवाद के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर भारत की सभी राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार साथ रहने का वादा किया है। मोदी सरकार ने पड़ोसी मुल्क के साथ सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है।