
Jabalpur News: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पांडे चौक के पास जेल से छूटकर आए नशेड़ी ने गुरुवार की सुबह जमकर उत्पात मचाया। उसने नशा करने व्यापारियों से रुपयों की मांग की और रुपए नहीं मिलने पर उनकी कारों में तोड़फोड़ की। इसमें रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की कार भी शामिल है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार पांडे चौक निवासी मनीष केसरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कार क्रमांक एमपी 20 जेडसी 4555, उनके भाई मनोज की कार क्रमांक एमपी 20 टीए 1966, एमपी 20 जेडडी 4478 और भांजे आकाश की कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 2537 पांडे चौक के पास खड़ी थी। गुरुवार की सुबह रोहित लारिया राॅड लेकर पहुंचा और मनीष से कार खड़ी करने के बदले रुपयों की मांग की। मनीष ने इनकार किया तो रोहित ने राॅड से सभी कारों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
कुछ देर पहले कार खड़ी कर गए थे रिटायर्ड सीएसपी
नशेड़ी द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के कुछ देर पहले रिटायर्ड सीएसपी हरिओम शर्मा अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीके 9889 से सब्जी लेने निवाड़गंज पहुंचे थे। कार खड़ी करके वे सब्जी लेने गए थे। वापस लौटे तो देखा कि उनकी कार में भी तोड़फोड़ की गई और आतंक मचाते हुए आरोपी वहां से भाग निकला। ज्ञात हो कि आरोपी ने करीब एक पखवाड़े पूर्व व्यापारी संदीप जैन की कार में भी तोड़फोड़ की थी। उक्त मामले में उसे जेल भेजा गया था और वह जमानत पर छूटकर आया था।
मारपीट कर कार में की तोड़फोड़
उधर अधारताल थाना में संजय नगर निवासी किरण सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार पति अजय गोस्वामी गत सुबह घर से कार निकाल रहे थे, तभी पड़ोसी अमर खरे और विजय सिलोचन ने वहां आकर मारपीट की। इस दौरान उन्होंने किरण से भी झूमाझपटी कर कार में पथराव कर भाग निकले हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।