
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टीम इंडिया के लिए लगातार दूसरी बुरी खबर सामने आई है। खबर ऐसी जिसे सुनकर भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, टीम इंडिया इस वक्त पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जानेवाला है। लेकिन इससे पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चोटिल होने की खबर मिली है। बताते चलें, दो दिनों में भारतीय टीम को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले कल यानी 14 नवंबर को बल्लेबाज सरफराज खान के कोहनी में चोट लगने की खबर मिली थी। हालांकि, कोहली की चोट पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें, एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट मुताबिक गुरुवार के दिन विराट ने कुछ स्कैन करवाए थे। लेकिन उन्होंने किन कारणों से स्कैन करवाया इसका खुलासा नहीं हो सका। हालांकि, अगले दिन उन्हें टीम के साथ सिम्यूलेशन मैच खेलते देखा गया था जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे। चोट की खबर आने के बाद उन्हे मैदान पर खेलता देख फैंस ने राहत की सांस ली। इसके अलावा सिम्यूलेशन मैच के दौरान बल्लेबाज केएल राहुल को भी चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था।
विराट के चोटिल होने से बढ़ सकती है टीम की समस्या
दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली की चोट टीम इंडिया के लिए काफी गंभीर समस्या बन सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अटकलें तेज हैं कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं। ऐसी स्थिती में टीम को विराट कोहली जैसे बल्लेबाज की काफी जरूरत होगी। इसके अलावा फैंस और टीम को विराट से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गवांने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने की कगार पर है। ऐसे में विराट के बल्ले का चलना टीम के लिए बहुत जरूरी है।
पहले ही खराब फॉर्म की वजह से आलोचनाओं से घिरे विराट
आपको बता दें, इन दिनों कोहली अपने खराब फॉर्म के चलते पहले ही काफी चर्चा में हैं। उनके पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाले तो, बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश ही रहा था। उन्होंने इस दौरान 6 पारियों में केवल 93 रन ही बनाए थे। इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि पिछले 5 सालों में विराट ने केवल 2 टेस्ट शतक लगाए हैं। यह टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।