
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है। मुकाबले में भारीतय विमेंस टीम ने आयरलैंड को 6 विकेटों से मात दिया है। मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 239 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने महज 34.3 ओवरों में मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया था। भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस की अहम भूमिका रही। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने भी 41 रनों की कप्तानी पारी खेल जीत में योगदान दिया।
कप्तान गैबी लुईस ने टीम को दी शानदार शुरुआत
दोनों टीमों के बीच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इस दौरान कप्तान गैबी लुईस ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 92 रनों की कमाल की पारी खेली थी। इनके अलावा लिआ पॉल ने भी टीम के खाते में 59 रनो का योगदान दिया था। इन दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट गवांकर 238 रन बनाए थे।
प्रतिका 89 रनों की पारी के बदौलत बनी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
आयरलैंड के दिए इस लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने बड़ी आसानी से महज 34.3 ओवरों में भेद दिया था। मैच में कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम को जोरदार शुरुआत दी थी। इस दौरान स्मृति ने 41 रनो की कप्तानी पारी खेली। वहीं, प्रतिका ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रन जोड़े। जिसक लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा तेजल हसब्निस ने भी टीम की जीत में अहम योदगान दिया। उन्होंने 46 गेंदों में 9 चौको की मदद से 53 रन बनाए थे।