
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने सीज फायर की समाप्ति के बाद इजरायल ने गाजा पर एक के बाद एक हमले बोलने शुरु कर दिए हैं। पहले इजरायली एयरफोर्स ने हमास के ठिकानों पर हवा से ही बम के गोले बरसाए। तो अब इजरायली डिफेंस फोर्स ने जमीनी कार्रवाई भी शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, इजरायली सेना के इन हमलों में कुल 20 फिलिस्तीनियों की जान चली गई हैं। इस बात की जानकारी खुद आईडीएफ ने साझा की है।
आईडीएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि बुधवार को जवानों ने अपने टार्गेटेड ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए बफर जोन तैयार करने शुरु कर दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि सैनिकों ने गाजा के नेटजारिम कॉरिडोर के सेंटर तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बता दें, ये वही जगह है जो कि गाजा पट्टी को दो भागों में बांटता है।
इजरायली डिफेंस फोर्स ने अपने बयान में ये भी बताया कि गोलानी ब्रिगेड को दक्षिणी कमांड इलाके में तैनात किया गया है. और किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा गया है और जरूरत पड़ने पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इजरायली डिफेंस फोर्स ने अपने बयान में कहा, “पिछले दिनों आईडीएफ सैनिकों ने मध्य और दक्षिणी गाजा में लक्षित जमीनी गतिविधियां शुरू कीं, ताकि सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार किया जा सके और उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच आंशिक बफर बनाया जा सके। जमीनी गतिविधियों के हिस्से के रूप में, सैनिकों ने नेत्जारिम कॉरिडोर के केंद्र तक अपना नियंत्रण बढ़ाया। साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि गोलानी ब्रिगेड दक्षिणी कमान क्षेत्र में तैनात रहेगी और गाजा में ऑपरेशन के लिए तैयार रहेगी। आईडीएफ इजरायल राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए गाजा में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखेगा।”