‘पहली बार लगा कि बीजेपी भी चुनाव लड़ रही..’, पीएम मोदी के आपदा वाले बयान पर बोले संदीप दीक्षित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के आशोक बिहार में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सत्ताधारी दल को आपदा की सरकार बताते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने ‘आप-दा’ के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त करने की ठान चुका है।

लगा पहली बार

पीएम मोदी के इस बयान पर दिल्ली की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पीएम के बयान पर कहा, “मुझे पहली बार यह लगा कि भाजपा भी चुनाव लड़ रही है। हमें ऐसा लगा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी में आपस में कुछ बातचीत हो गई। क्योंकि आज से 5-6 पहले आम आदमी पार्टी की साइट पर लिखा होता था ऊपर मोदी नीचे केजरीवाल तो मुझे लगा कि फिर इसी तरह का कोई एग्रीमेंट होगा। प्रधानमंत्री ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को मकान आवंटित किया, लेकिन यह तो कांग्रेस के जमाने की स्कीम थी यह 2016-17 में बनकर तैयार हो जाना था। इतना समय कैसे लगा?”

केजरीवाल ने भी किया पलटवार

पीएम मोदी के आप को आपदा बताने वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं बल्कि भाजपा में आई हुई है। उनके पास न ही सीएम फेस है और न ही एजेंडा। पूर्व सीएम ने कहा, हमने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि घंटों तक गिना सकते हैं। अपने 43 मिनट के भाषण में वे (पीएम) कोई काम नहीं गिना पाए।

इसे आपदा नहीं आशीर्वाद कहते हैं

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के अंदर कानून-व्यवस्था की आपदा है। गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं, व्यापारी रो रहे हैं और सुरक्षा मांग रहे हैं। मोदी और शाह के कानों में इसकी आवाज तक नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से कहना चाहूंगा कि शाह जी से कहें सरकारें जोड़ने-तोड़ने से थोड़ा सा समय मिले तो दिल्ली की सुरक्षा पर ध्यान दें। जो काम हम कर रहे हैं, उसे आपदा नहीं, आशीर्वाद कहते हैं।