पहलगाम हिंसा के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में व्यापारियों और छात्रों का विरोध प्रदर्शन, हाथों में पोस्टर लेकर लगाए खूब नारे, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच रविवार (27 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर में फिर विरोध प्रदर्शन हुआ। व्यापारियों, गैर सरकारी संगठनों और छात्रों ने घंटाघर और लाल चौक पर प्रोटेस्ट के जरिए अपनी आवाज उठाई। सभी ने अपने-अपने हाथों में पोस्टर पकड़े हुए थे। साथ ही, जोरदार नारेबाजी भी की। आपको बता दें कि, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 से 28 लोगों की जान चली गई। 

कनाडा में प्रदर्शन

हिंदू फोरम कनाडा, CoHNA और अन्य हिंदू कनाडाई संगठनों ने कल रात टोरंटो में एक विशाल मोमबत्ती जुलूस और रैली का आयोजन किया। टोरंटो की सड़कों पर 500 से ज्यादा कनाडाई हिंदू, यहूदी, बलूच और ईरानी इकट्ठा हुए। उन्होंने मार्च निकाला और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। सभी समुदाय के नेताओं ने कनाडा सरकार से पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग भी की।

LoC पर गोलीबारी

पाकिस्तान और भारत के बीच इस वक्त माहौल काफी तनावपूर्ण है। इस बीच पड़ोसी मुल्क बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। शनिवार (26 अप्रैल) की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रामपुर सेक्टर और तुतमारी गली के पास वाली भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। वहीं, भारतीय सेना से भी जवाबी कार्रवाई कर करारा जवाब दिया। इंडियन आर्मी का कहना है कि इस गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ है।