पहलगाम हमले को लेकर मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कल दोपहर को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट है। पहलगाम अटैक को लेकर जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कल दोपहर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पत्र में लिखा है। पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने कल दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है।

पहलगाम ​आतंकी हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने  10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। केंद्रशासित प्रदेश के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को घृणित हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ बर्बर और मूर्खतापूर्ण हमले से मुझे गहरा सदमा लगा है।