पहलगाम हमले के 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए था – संजय राऊत

Mumbai News. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा है कि हमले के 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए था। राऊत ने कहा कि पूरी दुनिया में इसी तरह से बदला लिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान जाने वाली नदी का पानी बंद करने का फैसला किया है, लेकिन पानी बंद नहीं हो रहा है। इसके लिए बड़े बांध बनाने होंगे।

राऊत ने कहा कि पहलगाम हमले को एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन सरकार बैठकें ही कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले पांच-छह दिन से बाहर था, जिसकी वजह से महाराष्ट्र में शांति छाई हुई थी। मैंने और राहुल गांधी ने कहा है कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन भाजपा और उसकी सामाजिक संस्थाएं राजनीति कर रहे हैं। राऊत ने कहा कि सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने के बजाय उनके यूट्यूब चैनल बंद कर रही है। इससे क्या होने वाला है? उन्होंने कहा कि हम मोदी का फोटो देख रहे हैं। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रक्षा मंत्री बैठक कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए सख्ती दिखाने की जरूरत है। राऊत ने कहा कि जिस तरह से साल 1971 में पाकिस्तान पर भारत ने हमला किया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने युद्ध की रणनीति बनाई थी, क्या उसी तरह की हमारी भी तैयारी है? इसको लेकर सरकार को बताना चाहिए।