पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली में निकाला कैंडल मार्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला है। कांग्रेस का कैंडल मार्च 24 अकबर रोड से 30 जनवरी मार्ग तक निकाला गया है। कैंडल मार्च में राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने कैंडल मार्च के चलते 25 और 26 अप्रैल को होने वाली अपनी संविधान बचाओ रैलियों को स्थगित कर दिया। ये रैलियां 27 अप्रैल को फिर से शुरु होंगी।

कांग्रेस ने शुक्रवार को पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च की शुरुआत कांग्रेस मुख्यालय से की। कांग्रेस के अतिरिक्त हैदराबाद में  एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी हैदराबाद में कैंडल मार्च निकाला।

आपको बता दें कैंडल मार्च से पहले  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर का दौरा किया और  पहलगाम हमले में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की।  कांग्रेस नेता ने   कहा कि आतंकी कितनी भी कोशिश कर लें, हम उन्हें हरा देंगे।