पहलगाम टेरर अटैक पर एक्शन लेने के लिए कपिल सिब्बल ने दिया केंद्र सरकार को सुझाव, कहा- ‘विशेष सत्र बुलाना चाहिए’

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ था। जिसको लेकर वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की तरफ से केंद्र सरकार को जरूरी सुझाव दिए गए हैं। बता दें, ये हमला 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुआ था, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई थी और करीब 20 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हमले को साल 2008 के मुंबई हमले के बाद सबसे ज्यादा खतरनाक हमला बताया जा रहा है। कपिल सिब्बल ने इस पर कहा है कि, इस दिल दहला देने वाली घटना पर चर्चा करने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। 

कपिल सिब्बल का क्या है कहना?

कपिल सिब्बल ने कहा है कि, मेरे पास प्रधानमंत्री के लिए कुछ सुझाव हैं। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सभी से सुझाव लेने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए। देश इस समय उनके साथ खड़ा हुआ है। साथ ही पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग की है। 

कपिल सिब्बल की क्या है मांग?

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा था कि, पाकिस्तान को सिर्फ एक पड़ोसी मुल्क नहीं बल्कि एक ऐसा संगठन मानना चाहिए जो कि आतंकवाद फैला रहा है। उन्होंने कहा था कि, भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ एक अंतर्राष्ट्रीय अदालत में केस दर्ज करना चाहिए, जिससे दुनिया को ये साफ पता चले कि भारत अब ऐसे आतंकी हमले को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करने वाला है। सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से ये भी अपील की थी कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने वाला देश घोषित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि, जैसे युद्ध अपराध करने वालों पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत में केस चलता है, उस तरह ही पाकिस्तान पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।