
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। आतंकियों ने 28 टूरिस्टों को बेरहमी से मार डाला। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ कदम उठाए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) में 5 बड़े फैसले लिए गए। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे।
बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने मीडिया को बताया, पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) ने 5 बड़े फैसले लिए हैं।
- पहला फैसला – पाकिस्तान के साथ 65 साल पुराना सिंधु जल संधि को तुरंत स्थगित किया गया है।
- दूसरा फैसला – अटारी बॉर्डर पर चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया।
- तीसरा फैसला – पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वाजा छूट योजना के अंतर्गत भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं जो लोग अभी इस वीजा पर भारत में हैं उन्हें दो दिन के अंदर देश छोड़ना होगा।
- चौथा फैसला – राजधानी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है।
- पांचवा फैसला – भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को वापस बुलाया।