पहलगाम आतंकी हमले पर मोहन भागवत ने दिया बयान, अब बिहार सरकार के मंत्री ने किया RSS प्रमुख का समर्थन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बयान दिया। जिसपर बिहार के मंत्री संतोष कुमार सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी मोहन भागवत ने कहा वह एकदम ठीक है। सिंह ने कहा कि भारत के 140 करोड़ लोग उन आतंकियों को कभी माफ नहीं करेंगे जिसने मजहब पूछकर गोलियां चलाने का भद्द कृत्य किया है। 

मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा

बिहार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मोहन भागवत ने जो भी कहा है, वह बिल्कुल सही है। भारत के 140 करोड़ लोग कभी माफ नहीं करेंगे कि किस तरह धर्म के आधार पर मासूम लोगों की हत्या की गई। इसलिए मैं सरकार समेत सभी से आग्रह करता हूं कि सख्त कार्रवाई की जाए और मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

मोहन भागवत ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि, मोहन भागवत ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा था कि अभी जो लड़ाई चल रही है वह संप्रदायों और धर्मों के बीच नहीं, बल्कि धर्म और अधर्म के बीच है। हमारे जवानों और हमारे लोगों ने कभी भी धर्म पूछकर नहीं मारा। कट्टरपंथी लोगों ने मासूम लोगों से धर्म पूछा फिर उन्हें मारा। हिंदू कभी ऐसा नहीं करते, ऐसे आतंकियों का खात्मा किया जाना काफी जरुरी है।