
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास में हाई लेवल मीटिंग खत्म हो चुकी है। इस बीच सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी है। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। पीएम मोदी ने कहा- आतंकवाद का करारा जवाब देंगे। अटैक का टारगेट और समय सेना तय करें।