पर्थ टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर! चोटिल हुआ टीम का तुफानी बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके कोहनी में चोट आ गई थी। जिसकी वजह से उन्हें मैदान तक छोड़ना पड़ा था। हालांकि, सरफराज की चोट पर अब तक कोई आधिकारीक टिप्पणी सामने नहीं आई है। लेकिन उनकी चोट की खबर सुनते ही फैंस की धड़कने तेज हो गई है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले सरफराज ठीक नहीं होते हैं तो टीम की दिक्कत बढ़ सकती है।

फॉक्स स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के सभी खिलाड़ी मैच की तैयारियों में जोरो शोरों से जुटे हुए हैं। इसी के तुरंत बाद एक सीन में दिखाया जाता है कि  भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान कोहनी में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जा रहे हैं। 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “टेस्ट सीरीज के शुरूआती मैच से पहले पर्थ नेट्स पर विराट कोहली को पहली बार देखें। कुछ प्रशंसकों ने उनकी एक झलक पाने के लिए बहुत प्रयास किया।”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

जानकारी के लिए बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच पर्थ में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 6-10 दिसंबर के बीच दूसरे मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी। वहीं सीरीज का तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच चौथा मैच 26 दिसंबर और पांचवां मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा।