
Shahdol News: गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास गांधी स्टेडिय में शुरु हो गया है। स्टेडियम में होने वाली जिला स्तरीय मुख्य सलामी परेड का अभ्यास कराया जा रहा है। परेड में पुलिस एनसीसी के जवानों के साथ स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर भी परेड का अभ्यास करने पहुंच रहे हैं। इस वर्ष होने वाली जिला स्तरीय परेड में 14 दल शामिल हैं। जिनमें विशिष्ट सशस्त्र बल, जिला बल प्लाटून, जिला बल पुरुष प्लाटून प्रथम एवं द्वितीय, होमगार्ड एवं वन, एनसीसी सीनियर बॉय, एनसीसी सीनियर गर्ल, एनसीसी जूनियर बॉय, स्काउट एवं गाइड, शौर्य दल शामिल हंै। प्रत्येक दल में 21 जवान शामिल हैं, जो परेड करते हुए मंच के सामने से गुजरते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने का अभ्यास कर रहे हैं। परेड में शामिल जवानों को परेड करने की बारीकियां से अवगत करा रहे हैं।
परेड में शामिल बच्चों को मैदान में खड़े होने की टेक्निक के साथ हाथों की गति के साथ सामान्य रखते हुए चलने का अभ्यास करने की तकनीक बताई जा रही है। परेड प्रभारी एस नंदन श्रीवास्तव लीडर ट्रेनर स्काउट ने बताया कि परेड का अभ्यास दिन में दो बार कराया जा रहा है, जिससे सभी छात्र-छात्राएं परेड की बारीकियां सीख सकें। परेड के दौरान दल संचालन, टर्नआउट, कदमताल और सलामी मंच के सामने एक साथ दाहिने देखने का अभ्यास करवाया जा रहा है। परेड की पारंपरिक धुन सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा पर सभी दल एक साथ अभ्यास कर रहे हैं।