परासिया थाने में पदस्थ एसआई की बालाघाट में हार्टअटैक से मृत्यु

Chhindwara News: परासिया थाने में पदस्थ एसआई वीआईपी ड्यूटी के लिए शनिवार को बालाघाट पहुंचे थे। रविवार दोपहर को हार्ट अटैक से एसआई की मृत्यु हो गई। एसआई की अचानक मृत्यु से पूरे महकमे में शोक की लहर है। सोमवार को बालाघाट स्थित निज निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

बताया जा रहा है कि परासिया थाने में पदस्थ बालाघाट निवासी एसआई 55 वर्षीय राजिक सिद्धकी शनिवार को वीआईपी ड्यूटी के लिए बालाघाट गए थे। वे बालाघाट स्थित अपने घर पर रुके थे। रविवार दोपहर लगभग तीन बजे वे अपने घर पर थे इस दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया।

बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजिक सिद्धकी को मृत घोषित कर दिया। एसआई सिद्धकी लगभग डेढ़ साल से परासिया थाने में पदस्थ थे।

दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बेटा-बेटी-

एसआई राजिक सिद्धकी की एक बेटी और एक बेटा है। दोनों बच्चे दिल्ली में आईपीएस की कोचिंग कर रहे है। राजिक सिद्धकी की अचानक मृत्यु से परिवार और परिचित सदमे में है। एसआई के साथ परासिया थाने में कार्यरत स्टाफ में भी शोक की लहर है।