
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस ने शनिवार 2 नवंबर को लोकसभा सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान महेश पांडे के रूप में हुई है, जो किसी गिरोह से जुड़ा नहीं है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। बीते 28 अक्टूबर को बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी थी। जिसके बाद उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी।