
Chhindwara News: मोहखेड़ के ग्राम मऊ का एक युवक पत्नी और बच्चों के साथ गुलाबरा में रहता था। रविवार रात पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि २९ वर्षीय लक्ष्मण पिता कोमल गिरी पत्नी व दो बच्चों के साथ गुलाबरा में किराए के मकान में रहता था। रविवार रात लक्ष्मण को उसकी पत्नी ने खाना दिया था। लक्ष्मण ने पत्नी से विवाद कर खाने की थाली फेंक दी थी। विवाद बढ़ता देख पत्नी अपने बच्चों को लेकर पड़ोस में चली गई थी। आधा घंटे बाद जब वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था, लक्ष्मण ने घर के भीतर फांसी लगा ली थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।