पत्नी व बच्ची के सामने पति की चाकू मारकर हत्या

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित अमखेरा रोड पर सोमवार की रात ई-रिक्शा की टक्कर लगने पर मोपेड सवार युवकों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल की मेडिकल में मौत हो गई। हमला उस वक्त हुआ जब ई-रिक्शा चालक अपनी पत्नी और मासूम बच्ची को लेकर ससुराल मोहरिया से घर आयशा नगर लौट रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या के विरोध में देर रात परिजनों ने थाने में हंगामा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की माँग की थी।

जानकारी के अनुसार मकबूल अहमद अंसारी उर्फ टिंगू उम्र 30 वर्ष गोहलपुर स्थित सायनान नगर में रहता था। सोमवार को वह ई-रिक्शा लेकर ससुराल गया था। वहाँ से पत्नी शबनम परवीन और 7 वर्षीय बच्ची को लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। अमखेरा के पास ई-रिक्शा की मोपेड से टक्कर हो गई। टक्कर होने से मोपेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मोपेड सवार युवकों ने ई-रिक्शा को रोका और सुधरवाने के लिए पैसों की माँग की। इस बात काे लेकर विवाद होने पर मोपेड सवार एक युवक ने चाकू निकालकर मकबूल पर हमला कर दिया। हमले मंे गंभीर रूप से घायल मकबूल को इलाज के लिए परिजनों द्वारा मेडिकल ले जाया गया, जहाँ देर रात उसकी मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खँगाल कर हत्या के आरोपी अमखेरा निवासी अमित चौधरी व अधारताल हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सागर रैकवार को मंगलवार को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।